Second hand car या Used car :तो दोस्तों आज कल हम जानते है और हमने देखा भी होगा या तो खुद के साथ ही कुछ ऐसा हुवा होगा की हमने कोई Second hand car या Used car खरीदी और बाद में कुछ दिनों के बाद उसको गेराज में ले जाना पड़ा और और गेराज में ले जाने के बाद उसमे कितना खर्चा है यह जानकार जैसे पछतावा हुवा की हमें ये गाड़ी लेने से पेहले सब चेक करलेना चाहिए था या तो फिर हमें पता ही नहीं था की क्या चेक करना चाहिए थे और डीलर ने हमें चुना लगा दिया और ये गाड़ी देदी। तो दोस्तों किसी और के साथ ऐसा न हो इस लिए इस ब्लॉग ध्यान से पढियेगा ताकि अगर आप जब भी कोई Second hand car या Used car खरीदने जाओ तो ये गलती ना करो।
Second hand car या Used car लेने से पेहले देखे ये चीज़े :
तो दोस्तों Second hand car या Used car आप जब भी लेने जाओ तो मेरी पहली टिप तो यही रहेगी आपके लिए की या तो आप कोई जानकर को साथ लेकर जाओ या तो कोई मैकेनिक जो की आपकी जान पहचान का हो उसको लेकर जाओ। लेकिन अगर आपके एरिया में कोई ऐसा मैकेनिक या कोई बाँदा नहीं है तो आप कैसे और क्या चेक कर सकते है या आपको क्या चेक करना चाहिए चलिए देखले लेते है निचे।
1. Engine मेसे धुंवा तो नहीं आरहा है।
तो दोस्तों गाड़ी का सबसे अहम् हिस्सा होता है उसका Engine और कोई भी Second hand car या Used car लेने से पेहले आपको यही चेक करना चाहिए की कही उसमे से धुंवा या कोई आवाज़ वगेरा तो नहीं आ रही है। तो दोस्तों उसको चेक करने के लिए आपको सिर्फ गाड़ी में बैठना है और गाड़ी को स्टार्ट करके ज्यादा से ज्यादा accelerate करना है उससे आपको पता चल जाएगा की गाड़ी का इंजन केसा है अगर उसमे से धुंवा निकलते है या कोई abnormal आवाज़ आती है तो इसका मतलब गाड़ी के इंजन में खर्चा है। तो दोस्तों ये गाड़ी मत लेना क्यूंकि आपको ये बहोत महंगी पड़ेगी बाद में।
और भी एक तरीका है इंजन के धुंवे को चेक करने का। आपको एक टेस्ट ड्राइव लेना है उस कार को 5 से 10 किलोमीटर चलना है और बाद में उसके इंजन oil वाली stick को बहार निकल कर देखना है अगर वह से धुंवा आ रहा है तो भी इंजन में कुछ गड़बड़ है। तो चलिए देखते है आगे और क्या देखना चाहिए एक Second hand car या Used car लेने से पेहले।
2. गाड़ी का कोई Accident तो नहीं हुवा था ये चेक करें।
तो दोस्तों Second hand car या Used car लेने से पेहले हर किसी को यह एक बात भी जरूर देखनी चाहिए की इस गाड़ी कही कोई अक्कडेंट तो नहीं हुवा है। और हाँ दोस्तों यह एक बात खासतर कोई भी एजेंट या डीलर नहीं बताता है यह हमारी ही जिम्मेदारी है की हम ये खास चेक करें। तो कैसे चेक करना है चलिए देखते है।
तो दोस्तों गाड़ी कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुवा है ये चेक करने के लिए आपको गाड़ी का आगेवाला bonet ओपन करना है। और आपको देखना है उसकी फ्रेम को जो की गैर का बॉडी स्ट्रक्चर भी कहा जाता है या जिसे हम बॉर्डर कहते है उसपर कोई डेंट या नीसाण या कही से मुदा हुवा या कही से वेल्डिंग किया हुवा तो नहीं है। आगा कही से ऐसा कुछ नीसाण दीखता है तो या उसकी फ्रेम को सीधा किया गया है तो समजलो की इस गाड़ी का एक्सीडेंट हुवा है। और ज्यादा तर हमें यही से पता चल जाता है क्यूंकि गसड़ी जब भी थूकती है या उसका कोई एक्सीडेंट होता है सबसे ज्यादा मार उसकी बॉडी फ्रेम पर ही पड़ता है।
और जप आपने बोनेट खोला हुवा है उसमे देखना गोल गोल स्क्रू गेज के हॉल होंगे अगर वो पूरी तरह से बिलकुल गोल गोल है तो फिर ठीक है लेकिन अगर कोई आड़े तिरछे वो स्क्रू गेज है तो मतलब या गाड़ी आगे से थुकि थी और इसके बोन को सीधा किया गया है। और आपको कई जगह पर वेल्डिंग के निसान भी मिलेंगे। तो ऐसी गाड़ी मत लेना।
3. Engine की हेल्थ केसी है चेक करें।
तो दोस्तों Second hand car या Used car लेने से पेहले हमें इंजन की हेल्थ भी चेक करनी चाहिए क्यूंकि कंपनी की तरफ से कुछ साल तक की मोहलत होती है गाड़ी के इंजन की तो इसको चेक करने के लिए बोनेट ओपन करके देखे की इंजन में कोई leakadge लीकेज) तो नहीं है गाड़ी चालू करके देखे और इंजन की वायरिंग में ज्यादा कट वगेरा तो नहीं है क्योंकि जब इंजन को खोला जाता है या उसमे कोई प्रॉब्लम आती है तभी उन वायरिंग के साथ छेड़छाड़ की जाती है। तो ऐसी car भी मत लेना। और इन चीज़ो को चेक करने के लिए की उसमे कत्र्रंत कितना है और पावर केसा गेनेराते होता है उसके लिए तो meters भी आते है। अगर आप किसी गेराज वाले मचानी को लेकर जाओगे तो उसके पास वो meter होगा। तो वो आसानी से ये चीज़े चेक करलेगा।
4. Dashboard में मीटर में कोई भी वार्निंग लाइट है ?
तो दोस्तों अगला स्टेप कोई भी Second hand car या Used car लेने से पेहले चेक करे की कोई error या Warning लाइट तो नहीं शो रही है dashboard के मीटर में। और ये तो बड़ा ही आसान है आपको बस गाड़ी में छवि डालनी है और उसको On करना है। लेकिन इतना ही नहीं कई बार आपको थोड़ी गाड़ी चल ने के बाद पता चलता है warning या error का तो बेहतर यही है है की आप एक टेस्ट ड्राइव लेकर आए और फिर देखे और हाँ दोस्तों इस टेस्ट ड्राइव में आपको गाड़ी थोड़ी तेज़ भी चलकर देखनी है और थोड़ी गाडी के accelerate भी करना है।
5. Suspension को जरूर चेक करें
तो दोस्तों कोई Second hand car या Used car लेने से पेहले Suspension जरूर चेक करें क्यूंकि अगर suspension में खर्चा है तो फिर वो आपको बहोत महंगी पडने वाली है वो गाड़ी। क्यूंकि Suspension एक महंगा पार्ट है किसी भी गाडी का और इससे यह भी पता चलता है की गाड़ी का कही एक्सीडेंट हुवा है या नहीं। तो कैसे चेक करना है चलिए देखते है आगे।
तो दोस्तों गाड़ी के suspension को चेक करने के लिए आपको गाड़ी को स्टार्ट करना है फिर उसके Handle को गोल गोल घुमाकर देखना है दोनों तरफ अगर कोई भी abnormal आवाज आ रही है या फिर मुश्किल हो रही है तो उसमे खर्चा है या फिर गाड़ी के suspension खता है।
और दूसरा तरीका की की टेस्ट ड्राइव लेकर देखे की कही बहोत ज्यादा लेफ्ट या बहोत ज्यादा राइट की तरफ तो गाडी नहीं जा रही है मतलब की जब आप ड्राइव कर रहे है तब आपको satble लग रही है या नहीं।
और तीसरा तरीका की आप टेस्ट ड्राइव ऐसी जगह पर ले जहा पर रास्ते में घड़े हो या उबड़ खाबड़ रास्ता हो ताकि जब गाड़ी उन रास्तो पर से गुजरेगी तो चेक करना है की कोई भी आवाज़ आ रही है tyre की तरफ से अगर कोई भी एब्नार्मल आवाज़ आती है तो समजलो की इसका Suspension ख़राब है। तो ऐसी गाड़ी मत लेना।
और भी एक तरीका है Suspension को जान ने का आप कड़ी हुवी गाड़ी में देखे चारो टायर को के कोई भी tyre ज्यादा घीसा हुवा है बाकी टायर की comparrision में अगर ऐसा है तो भी समजलो की गाड़ी के Suspension में खर्चा है।
6. गाड़ी कही पलटी तो नहीं खाई हुवी है ?
तो दोस्तों Second hand car या Used car लेने से पेहले हमें ये भी एक concern होता है की कैसे पता चलेगा की आगे ये गाडी कई पतली तो नहीं खाई हुवी है। तो ये चेक करने के लिए आपको गाड़ी कोई भी दरवाजा खोलना है और उसकी चेसिस को देखना है दरवाजे की बॉडी फ्रेम जो होती है वह पर एक रबर लगा होता है उस रबर को हटाकर आगा आपको उस फ्रेम या चेसिस में थोड़ा सा भी उबड़ खाबड़ या वेल्डिंग किया हुवा निसान दिख रहा है मतलब या तो ये गाडी पलटी हुवी थी या इसका कोई बड़ा एक्सीडेंट हुवा था।
7. Reverse Kilometer जरूर चेक करें।
तो दोस्तों यह एक बड़ा Scam चल रहा है आज कल की जब भी आप कोई Second hand car या Used car लेने जाते है तो आपोक उसमे गाड़ी के किलोमीटर बहोत काम दिखाए जाते है और कहा जाता है की गाड़ी बहोत काम चली है लेकिन अक्सर लोग इसी में गलती करते है क्यूंकि गाड़ी के मीटर को आसानी से रिवर्स करके किलोमीटर की काम किया जा ता है आजकल। तो इससे कैसे बचे और इसको कैसे पहचाने चलिए जानते है।
तो दोस्तों reverse meter को चेक करने के लिए आप किसी पास के सर्विस सेन्टर पर जेक गाड़ी की हिस्ट्री निकल सकते है और देख सकते है की लास्ट कब सर्विस हुवी थी और तब कितने किलोमीटर चली थी ये गाड़ी ये सब डाटा उनके पास होता है। लेकिन अगर इससे आपको पता नहीं चल रहा है तो एक और रास्ता है।
आप गाड़ी चालू करें और accelerate करे अगर मेरे की सुई बिलकुल सीधी और स्मूथ तरीके से चल रही है ऊपर की तारक फिर तो ठीक है लेकिन अगर वो सुई जब आप accelerate करते है तब थोड़ी थोड़ी निचे की तरफ आरही है और ऊपर जारही है मतलबा बिलकुल स्मूथ तरीके से ऊपर नहीं जा रही है तो समजलो की कुछ गड़बड़ जरूर है। तो फिर आप किसी मैकेनिक से चेक करवा कर ही ऐसी गाडी को ले वर्ना आप को नुक्सान हो सकता है।
8. Document जरूर चेक करें पेमेंट करने से पेहले।
तो दोस्तों जब आप कोई Second hand car या Used car लेने जाओ और अगर सबकुछ ठीक गाडी में फिर भी आपके साथ scam हो सकता है। जी हैं दोस्तों उसके document को लेकर क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की आप डॉक्यूमेंट चेक करे बगैर गाड़ी का पेमेंट कर देते एही और फिर आपको bank से कॉल आता है की गाड़ी पे तो लोन चल रहा है। तो कोई भी गाडी का पेमेंट देने से पेहले आप उस गाडी की NOC जरूर ले चेक करें और फिर ही पैसा दे किसीको भी।
9. RC बुक में इंजन नंबर और Chasis number
और हाँ दोस्तों आप को एकबार Second hand car या Used car लेने से पेहले उसकी RC बुक में दिए गए Engine Number हुए Chasis नंबर को भी क्रॉस वेरीफाई करा बहोत जरुरी है क्यूंकि इसको लेकर भी कई फ्रॉड या scam होते है। और इतना ही नहीं ऑनलाइन चेक करें की इस गाडी पर कोई chalan या कोई case तो नहीं चल रहा है। और गाड़ी लेते ही तुरंत अपने नाम पर गाडी tranfer जरूर करवाए यह कानूनी तरीके से बिलकुल जरुरी और सही स्टेप है। तो दोस्तों यह साड़ी चीज़े है जिसको आप को चेक करना चाहिए कोई भी Second hand car या Used car लेने से पहले जिससे की आप फ्रॉड या scam से बच सको। तो दोस्तों ऐसी ही अपडेट पाने केलिए हमारे इंस्टाग्राम चैनल को फॉलो करें।
इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके।
Author Profile