Apple Vision Pro :तो दोस्तों दुनिया का नया फ्यूचर जी हाँ दोस्तों एप्पल कंपनी काफी वक़्त से इस प्रोडक्ट पर काम कर रही थी और आखिर कार एप्पल ने अपना अपना फ्यूचर Apple Vision Pro launch कर ही दिया। तो दोस्तों ऐसा कहा जारहा है की ये दुनिया के एक नया फ्यूचर है ये इस दुनिया को एक और हो दिशा में ले जाएगा। यु कहा जाता है की Apple Vision Pro एक स्पेशल कंप्यूटर है जिसको use करने के लिए ना कोई जगह चाहिए और ना कोई स्क्रीन या डिस्प्ले और ना कोई टेबल और ना ही कोई कीबोर्ड या माउस। जी हाँ दोस्तों वे से सुन ने में तो ये सिर्फ एक कल्पना ही लग रही है लेकिन नहीं दोस्तों एप्पल ने इसको सच कर के दिखाया है। तो चलिए जानते है आखिर क्या ऐसा इस Apple Vision Pro में।
What Is Apple Vision Pro ?
तो दोस्तों Apple Vision Pro की स्पेसिफिकेशन को जान ने से पहले हमें ये देखना [अड़ेगा की आखिर ये चीज़ क्या है ऐसा पहले तो कभी नहीं देखा। तो दोस्तों में आपको बता दू की यह डिवाइस दिखने में एक VR की तरह लगता है लेकिन ये VR बिलकुल भी नहीं है। असल में ये एक स्पेशल कंप्यूटर है। जैसा की आप अभी कोई भी कंप्यूटर use करते हो तो जो जो काम आप उस कंप्यूटर में करते हो वो भी कीबोर्ड , माउस,डिस्प्ले, स्पेसकेर,WebCem , वगेरा का पूरा सेटअप करके। वही सारा काम आप सिर्फ इस एक डिवाइस से कर सकते है जिसमे आपको ना कोई कीबोर्ड चाहिए ना कोई माउस ना कुछ और। तो दोस्तों आप सोच रहे हिन्ज की अगर यह सब चीज़ो के बिना ये कंप्यूटर हम use कैसे करंगे। तो चलिए आगे जानते है कैसे।
How to Use Apple Vision Pro ?
तो दोस्तों हम जब भी कोई कंप्यूटर Use करते है तो उसमे कमांड देने के लिए हम माउस, कीबोर्ड वगेरा का उसे करते है। लेकिन इस Apple Vision Pro में कमांड देने के लिए आप अपना Voice(आवाज़), अपनी eyes (आंखे), और अपने हाथो के इसारे से इसको पूरा कन्ट्रोल कर सकते है बड़ी ही आसानी से। जी हाँ दोस्तों सुन ने में थोड़ा डिफिकल्ट लगता है लेकिन निचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते है पूरा डेमो।
तो दोस्तों देखे तो ये तो वो बात हो गए की हम हॉलीवुड मूवीज में अक्सर देखते रहते थे इस तरह की टेक्नोलॉजी की कोई एक्टर या करैक्टर है मूवी में जो की हवा में हाट चलाकर पूरा कंप्यूटर चला रहा है एक स्क्रीन इधर करता है एक स्क्रीन उधर करते है बिना कोई फिजिकल डिस्प्ले या माउस के। तो दोस्तों सच में यह एक सपने की तरह ही लग रहा है। आप ही सोचिये की कोई ऑफिस है जिसमे Apple Vision Pro से ही सिर्फ काम होता है। तो उस ऑफिस में सिर्फ खुर्सियाँ ही होगी या सर्फ सोफे होंगे टेबल वगेरा तो हमें देखने ही नहीं मिलेगी। और दूसरी बात के कोई भी किसीसे बात नहीं करेगा सब ने अपने अपने Apple Vision Pro पहने होंगे और वे सब अपने काम में मस्ट होंगे हवा में हाथ चला रहे होंगे। जरा इस चीज़ की सोचकर देखो।
तो इतना कुछ जान लेने के बाद अब इस Apple Vision Pro के फीचर या स्पेसिफिकेशन की बात करले की ये कितना पावरफुल है या इसमें कोनसी चीप उसे हुवी है वगेरा क्यूंकि दोस्तों वैसे अगर देखा जाए तो ये Apple कंपनी का प्रोडक्ट है तो इसमें सारी लेटेस्ट चीज़े ही Use की होगी। तो चलिए आगे देखते है इसके स्पेसिफिकेशन।
Apple Vision Pro Specification:
Apple Vision Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इसमें 3166 mAh की bettery मिलती है। जो की 35.9 wt hr बलि है जो की आपको तकरीबन एक चार्ज में 2 से 2.5 घंटा आराम से चलेगी। और इसके चार्जर की बात करें तो आपको 30 wt का चार्जर मिलता है साथ में आपको बॉक्स के अंदर ही। बाकी की स्पेसिफिकेशन आपको निचे दिए गए टेबल में देखने को मिलेगी।
Type | Specs |
OS | Apple Vision OS (Support Some IPAD apps) |
Batter Capacity | 3166 mAh |
Battery Back-up | 2- 2.5 hrs |
Cheap | 2 cheaps (M2 chip and R1 cheap) |
Cameras | 12 camera (6 front side , 4 eye inner side, 2 inside device ) |
Microphones | 6 Microphones |
Speaker | 2 Speaker |
Fan | 2 fan with exhoust system |
RAM | 16 GB |
Operate With | Voice, Eyes,Hands |
तो दोस्तों ये थे इस Apple Vision Pro के स्पेसिफिकेशन और भी बहोत कुछ है आप ऊपर दिए गए वीडियो में एक बार प्रैक्टिकल देखिये आपको बहोत मज़ा आएगा। तो चलिए देख लेते है की ये डिवाइस के फीचर्स या काम कैसे करते है पूरी जानकारी निचे देखते है।
Apple Vision Pro फीचर्स और ये काम कैसे करता है ?
तो दोस्तों जिसकी आपको मेने आगे बताया की ये डिवाइस आपके voice , eyes और हाथो के इसरो पर काम करता है। तो इसके काम करने का तरीका कुछ ऐसा हे की ये पहले आपकी आंको डिटेक्ट करता है की आपकी आँखे किस तरफ देख रही है और आपके हाथो के इसरो से आप जिस भी आप्लिकेशन को ओपन करना चाहो आपके आगे खोल देता हे फिर आप अपने हाथो से जो काम करना चाहो जैसे कुछ लिखना चाहो , कुछ डाउनलोड करना चाहो , कुछ देखना चाओ सब कुछ बस एक इसारे पर कर सके हो। और इसको इस्तेमाल करना बहोत ही आसान है इसमें कोई राकेट साइंस की जरुरत नहीं आप ने कभी भी अपनी लाइफ में कंप्यूटर इस्तेमाल किया हो तो ये आसान है और अगर आपने एप्पल कंपनी के MAC PC इस्तेमाल कित्ये हो तो फिर तो ये आपके लिए बाये हाथ का खेल है।
और इसके फीचर्स की बात करें तो आपको मेने आगे बताया की इसमें टोटल 12 केमेरे और 6 मिक्रोफोनेस आते हे। तो इन बारा केमेरे की बात करे तो ये रखे ही इसलिए है की आपकी आँखों की मूवमेंट और आपके हाथो की मूवमेंट को caprture करके उसके मुताबिक काम करें।
और हाँ दोस्तों इसकी बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो ये Apple कंपनी का प्रॉएडक्ट है इसमें कोई संदेह नहीं की इसकी बिल्ड क्वालिटी एकदम बढ़िया होगी। फिर भी देखे तो इसमें आपको आगे की तरफ A singular piece of three-dimensionally formed laminated glass flows into an aluminum alloy frame मिलता है और आपकी आँखों के आगे एक सील भी मिलता है जो की बहोत ही सॉफ्ट होता है जिससे की आपको कोई परेशानी नहो आप जब इसे इस्तेमाल करें तब। इसी के साथ आपको हेड बैंड्स भी मिलते है तो अगर आपको इसको हेडबैंड के साथ इस्तेमाल करना है तो आप वो भी कर सकते है। और भी बहोत कीच मिलता है दोस्तों। तो अब देखलेते है इसकी कीमत कितनी है और इंडिया में कब अवेलेबल होगा।
Apple Vision Pro फी प्राइस और इंडिया में launch ?
वैसे दोस्तों इंडिया में लॉन्च की बात करें तो अभी कुछ तय नहीं है या Apple कंपनी की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन हां दोस्तों ये डिवाइस अभी United States of America में लॉन्च हो गया है आप चाहे तो वह से मंगवा सकते है लेकिन ये भी कुछ सुन ने में आया हे की अगर आप इसको अमेरिका से मंगवा रहे है तो ये ध्यान रखिये गए की आपकी apple id अमेरिका की ही हो वार्ना हो सकता है कुछ दिखाते आये आपको इसको इस्तेमाल करने में। और जहा तक इसकी प्राइस की बात है तो इसकी प्राइस अभी $3500 है।
और हाँ एक और जरुरी बात दोस्तों आप जब भी इसको आर्डर करे तो आपको अपने चेहरे का स्कैन देना होगा अपने फ़ोन से क्यों की ये आपके चेहरे को स्कैन करेगा फिर उसके होसब आपके चेहरे के माप का डिवाइस आपको भेजेगा। तो दोस्तों ऐसी ही अपडेट पाने केलिए हमारे इंस्टाग्राम चैनल को फॉलो करें।
इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके।
Author Profile