Sora Open AI : तो दोस्तों आप ने Open AI कंपनी का नाम तो सुनहि होगा पिछले कुछ वक़्त से इस ने कंपनी ने जैसे पूरी दुनिया में धमाल मचा दी है। और इस कंपनी एक प्रोडक्ट जिसका नाम ChatGPT है, उस्से आज कौन वाक़िफ़ नहीं है, जो आपको मिंटो में बड़े से बड़ा डॉक्यूमेंट लिख कर तैयार करके दे देता है सिर्फ एक prompt डालने पर, और जिस्से आज पूरी दुनिया फायदा उठा रही है। तो इसी तरह इस कंपनी open AI ने अपना एक और प्रोडक्ट लांच किया है जिसका नाम “Sora ” है। तो दोस्तों अगर प्रोडक्ट के काम की बात करू तो यह प्रोडक्ट भी ChatGPT की तरह धमाल मचा देने वाला है। क्यूंकि Sora प्रोडक्ट जो है वो आपको सिर्फ एक टेक्स्ट प्रांप्ट लिखने पर पूरा एक मिनट तक का वीडियो बना कर दे देगा वो भी पूरी custom सेटिंग के साथ। तो चलिए आगे जानते है पूरी डिटेल में के इसमें क्या क्या फीचर है।
What is Sora Open AI ?
सोरा एक AI मॉडल है जो टेक्स्ट-टू-वीडियो सिंथेसिस नामकी तकनीक का उपयोग करके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो उत्पन्न कर सकता है। इस तकनीक में प्राकृतिक भाषा को चित्र या वीडियो जैसे दृश्य में परिवर्तित करना शामिल है।वैसे अगर सिंपल भासा में कहा जाए तो Sora एक टूल है जो आपको आपकी लिखाई की अनुसार वीडियो बनाकर देगा। दोस्तों आप भी सोच रहे होंगे की वैसे तो मार्किट में काफी सारे ऐसे टूल है जो पहले से ही ऐसी सुविधाए प्रदान करते है। तो इसमें ऐसा क्या ख़ास है। तो चलिए जानते है आगे।
Why Sora is Special ?
दोस्तों आपकी सोच सही है की मार्किट में और भी टूल है इसके जैसे पहले से ही। लेकिन अगर Sora की बात की जाए तो इसके बेहतर होने का कारण यह है कि Sora टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट करने में कितनी अच्छी तरह से सक्षम है – या Open AI सैम अल्टमैन और एआई मॉडल के अन्य सीमित परीक्षकों द्वारा साझा किए गए परिणामों से ऐसा लगता है।की अब तक, Sora द्वारा तैयार किए गए जो वीडियो हैं वे अति-यथार्थवादी और विस्तृत हैं। और बहोत ही बेहतरीन है। आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है। और अगर आपको पूरा वीडियो देखना हे तो यहाँ पर क्लिक करें।
Sora एक बार में संपूर्ण वीडियो बना सकता है या उन्हें लंबा बनाने के लिए पहले से बनाए गए वीडियो में और जोड़ सकता है। यह उच्च दृश्य गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए एक मिनट तक की अवधि के वीडियो का उत्पादन कर सकता है। इसी लिए इसे अब एक नाम भी दे दिया गया है अपनी ही कंपनी के द्वारा “Game Changer AI Tool”।
Expertise of Sora :
तो दोस्तों वैसे अगर देखा जाए तो टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट करना एक मुश्किल टास्क है वो भी मिनटों में। इसके लिए आपको एक पूरा AI सिस्टम चाहिए। क्योंकि इसमें पहले आपको टेक्स्ट के के अर्थ और सन्दर्भ को समझना पड़ता है वो भी साथ साथ वीडियो के चित्र कला और भौतिक पहलुओ को समझने के लिए आपको AI के सिस्टम की जरुरत रहती है।
वैसे अगर Sora की बात की जाए तो वो एक डीप न्यूरल नेटवर्क के बेस पे बना है जो की मशीन लाइर्निंग मॉडल है जो की पुरे तरीके से डाटा पर काम करते है, दिए गए डाटा को समाज ता है और फिर कितना भी मुश्किल टास्क हो वो परफॉर्म करता है और इतना ही नहीं Sora पास अपना एक बहोत बड़ा डाटा सेट भी है जिसमे कही तरह के वीडियो है और अलग अलग तरह के स्टाइल है टॉपिक्स है जिसकी मदद से वो लर्न भी करता है और हमें जैसा चाइये वैसा रिजल्ट देता है।
How Does Sora work ?
अब Sora काम कैसे करता है वो भी देख लेते है। Sora पहले आपके दिए गए टेक्स्ट को समज ता है और उसमे से विषय, क्रिया, स्थान, समय और मूड जैसे जरुरी कीवर्ड निकालता है , और फिर अपने बड़े से डेटाबेस में उनको ढूंढता है जो भी कीवर्ड मेल खाते है उसको मिक्स करके आपको एक पूरा नया वीडियो आपको जैसा चाहिए वैसा बनाकर देता है। और जैसा की मेने आगे भी बताया की Sora के द्वारा बनाये गए वीडियो का रिजल्ट बहोत ही परफेक्ट होता है ऐसा टेस्ट वीडियो में दिखाया गया है।
Sora से हम क्या क्या कर सकते है ?
Sora से आप शार्ट फिल्म बना सकते है , एनिमेटेड वीडियो बना सकते है , मूवीज के ट्रेलर बना सकते है, डॉक्यूमेंटरीज बना सकते है , वो भी एक छोटी सी Text script से जरा सोचिये ये कितना आसान होगा। और हाँ Sora फिल्ममेकर्स के बहोत काम आ सकता है क्यूंकि फिल्ममेकर्स visualize करते रहते है फिल्म के scene अब वे उस scene इस Sora से बनाकर देख लेंगे वो भी आसानी से। तो दोस्तों आप समज सकते है की यह एक कितना पॉवरफुल टूल है।
Sora के कुछ लिमिटेशन :
अभी Sora को पूरी तरह से Launch नहीं किया गया है अभी भी वो कम्पलीट नहीं है अभी टेस्टिंग चालू है आप उसके टेस्टिंग के वीडियो यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है। साथ ही उसकी कुछ लिमिटेशन की बात करू तो अभी तक ये पब्लिक्ली अवेलेबल नहीं है अभी ये कुछ लोगो के पास ही इसका एक्सेस है क्यूंकि अभी ये टेस्टिंग में है। और अभीतक लांच के बारे में कुछ कहा नहीं है लेकिन जल्दी ही हमें उम्मीद है की या लांच भी हो जाएगा।
इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे
Author Profile