Tata Naxon 2024 : एक बार फिर टाटा कार्स ने किया कमाल जाने आखिर क्या किया है इस बार …

Tata Naxon 2024 NCAP Test

Tata Naxon 2024 : तो दोस्तों “TATA” सायद ही कोई होगा जो इस नाम को नाही जानता होगा हमारे देश में खासतर। टाटा एक बहोत ही बड़ा ग्रुप है जिनके काफी अलग अलग बिज़नेस है जिनमेंसे कार मैन्युफैक्चरिंग उनका एक मैन बिज़नेस रहा हे। और जब भी इंडिया में कार्स की सेफ्टी की बात होती है। तो टाटा मोटर्स की कार का नाम हमेशा से पहले नंबर पे होता है। और भारत देश में आज तक टाटा कंपनी की गाड़ियों को कोई हरा नाही पाया खासतर सेफ्टी फीचर्स को लेकर। और चाहे आप कोई low range की कार खरीदो, या कोई high Range की आपको सेफ्टी हेमशा से एक लेवल ऊपर ही मिलेगी। तो दोस्तों आज भी एक ऐसा ही कुछ कमाल फिर से करके दिखाया है टाटा कंपनी की कार ने। तो चलिए जानते है की आखिर ऐसा क्या कमाल किया है।

Tata Naxon 2024 NCAP Test :

Tata Naxon 2024 NCAP Test

तो दोस्तों आपको पता ही होगा की जब भी कोई कंपनी कोई कार लांच करती है तो उस कंपनी को वह कार लांच करने से पहले काफी सारे टेस्ट करवाने पड़ते है, जिनमेंसे एक Crash या NCAP Test है जो की उस कार को सेफ्टी के मामले में ग्लोबल रैंकिंग देता है वह कार सेफ्टी के मामले में कितनी सेफ हे , ताकि जब हम कार खरीदने जाए तो अपने हिसाब से उस कार की सेफ्टी और बाकी रेटिंग्स को देख कर कार ख़रीदे।

तो दोस्तों इस बार हाल ही में Tata Naxon 2024 का भी यह NCAP टेस्ट हुवा है और हर बार की तरह इस बार भी टाटा ने बाज़ी मारली है। जी हाँ दोस्तों ग्लोबल NCAP की तरफ से इस साल की Tata Naxon 2024 को पुरे 5 मेसे 5 स्टार मिले है , वह भी दोनों यानी एडल्ट सेफ्टी को लेकर भी , और चाइल्ड सेफ्टी को लेकर भी 5 मेसे 5 स्टार मिले है। तो दोस्तों में हमेशा से यही रेकोमेंड करता हु की अगर आप अपनी फॅमिली और अपने लिए एक सेफ कार तलाश कर रहे है भारत देश में तो आपको Tata Naxon 2024 की तरफ जरूर एक बार देखना चाहिए। आप निचे दिए गए वीडियो में इस कार का NCAP टेस्ट देख सकते है।

Tata Naxon 2024 NCAP TEST वीडियो:

Tata Naxon 2024 सेफ्टी फीचर्स :

टाटा मोटर्स की इस कार के अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में टाटा मोटर की तरफ से सिक्स Airbags दिए जाते है ताकि अगर गाड़ी का कही एक्सीडेंट होता है तो अंदर बैठे हुवे पेसेंजर को ज्यादा चोट न लगे ,और एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें सीट बेल्ट अलार्म ,चाइल्ड सीट माउंट ,ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD , वगेरा मिल जाते है जो की इस subcompact SUV के लिए काफी अच्छे और तगड़े फीचर्स है।

Tata Naxon 2024 Specification :

Engine Type1.5L Turbocharged Revotorq
Displacement1497 cc
Max Power113.31bhp@3750rpm
Max Torque260Nm@1500-2750rpm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Turbo ChargerYes
Transmission TypeAutomatic
Gear Box6-Speed AMT
Drive Type2WD
Top Speed180kmpl

Tata Naxon 2024 On-Road Price :

Tata Naxon 2024 के On-Road Price की बात करें इसमें हर स्टेट का अपना अलग टेक्स होता है ,और Tata Naxon 2024 के आपको काफी सारे वेरिएंट देखने को मिलेंगे पैट्रॉल वाले , डील वाले , वगेरा वगेरा, तो इसके Base Verient की बात करें तो आपको On-Road करीबन 9 लाख के ऊपर मिलेगा और Top Model की बात करें तो On-Road 18 लाख से 19 लाख के बीच में इसका price है।

इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे

Author Profile