Vivo X100 pro : तो हम जानते है की जब भी smart phone की दुनिया में Camera का की बात की जाती है तो कही न कही Vivo की X सीरीज का नाम ऊपर होता है क्योंकि हम ने देखा है की vivo की यह X सीरीज अपने Camera Module की वजह से जानी जाती है, और हर साल vivo इस सीरीज में कुछ नया नया अपडेट लता रहता है , इसी तरह इस बार भी vivo ने अपनी x सीरीज का नया धमाकेदार फ़ोन Vivo X100 pro launch करदिया है, और इस फ़ोन केआते ही मोबाइल की दुनिया में तहलका मचा दिया है , लोगो ने इस फ़ोन को Game Changer ऑफ़ फोटोग्राफी का ख़िताब दे दिया है। चलिए जानते है ऐसा क्या खास है इस फ़ोन में।
Table of Contents
Vivo X100 pro Design :
Vivo X100 pro फ़ोन की डिज़ाइन की बात करें तो ये फ़ोन मेटल फ्रेम के साथ अत है इसी के साथ राइट साइड में पावर लॉक /अनलॉक बटन है जिसके ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर मिलता है जिससे हम वॉल्यूम को तेज़ या धीमा कर सकते है ,और ऊपर की तरफ हर बार की तरह IR blaster दिया गया है जो की बहोत काम की चीज़ है और इसी के साथ सेकेंडरी माइक्रोफोन भी दिया गया है। और लेफ्ट साइड की बात करें तो इस बार भी पूरी तरह से क्लीन दिया गया है। अब निचे की तरफ की देखे तो स्पीकर ग्रिल दिया गया है जो की Voice output के लिए use होता है ,साथ ही USB -C पोर्ट , प्राइमरी मिक्रोफोने और Dual SIM Tray दिया गया है।अब आते है पीछे की तरफ जहा आपको देख कर ही लगेगा की कुछ प्रीमियम सा फील होगा तो यहाँ पैर आपको Tripple cam setup मिलता है।
Vivo X100 Pro Camera Specification :
तो चलिए अब देखते है की क्या खास है इस कैमरा मॉडल में , इसमें आपको टोटल 3 कमेरो का सेटअप मिलता है जिसमे आपको left side में Main कैमरा मिलता है जो की 50 MP का है विथ फ/1.75, जोकि 1 inch सेंसर है with OIS , साथ ही आपको ऊपर की तरफ जो कैमरा है वो भी आपको 50 MP Ultrwide angle कैमरा with f/2.0, यह कैमरा Ultrwide angle शॉट्स के लिए use होता है,अब आते है तीसरे कैमरा की तरफ जो की है 50 MP का जो एक Telephoto लेंस के साथ आता है इसमें हमें 4.3 x Zoom का option मिलता है। और जो निचे दिख रहा है वह कोई कैमरा नहीं बल्कि लेसर है जो ऑटो फोकस के लिए दिया गया है,ये तो Specification है लेकिंन अब देखते है असली फीचर की जिसकी वजह से Vivo X100 pro को Game Changer कहा अत है।
तो हम फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक बहोत ही unique फीचर मिलता है जो की है Telephoto Sunshot ये जब आप डूबता हुवे सूरज की फोटो क्लिक करते है वो भी 10x तो 30 x ज़ूम के साथ तो आपको बहोत ही अच्छी फोटो निकल कर आएगी Vivo x100 pro की कैमरा के इस फीचर से , मतलब यहाँ तक के आप खुद भी फोटोज को देखा कर पूछने लगेंगे की सच में यह फोटो फ़ोन से लिए गए है ?,
Vivo x100 pro के दूसरे फीचर की बात करें तो हमें इस फ़ोन में Zeiss का Multifocal potrait सिस्टम है , जिसमे की जो 5 एकदम जरुरी फोकल lens hoti है Photography के लिए वो सारे ही ऑप्शन मिलजाते है ,और Zeiss के जो iconic lenses है बाह सारे मिल जाते है।
और अगर हम Low Light फोटो और वीडियो की बात करें तो बहोत ही अच्छे आते है , इसी के साथ लौ लाइट में Astro mode भी दिया गया है जो की जब आप रात में full zoom के साथ Moon (चाँद ) की फोटो क्लिक करते है तो आपको एक अलग ही details निकल के आती है जैसे आपने अंतरिक्ष में जा कर ली हो।
Vivo X100 pro Specification:
तो चलिए अब Vivo x100 pro Specification भी देख लेते है की आखिर vivo ने इस बार क्या नया add किया है।
Category | Specification |
General | |
Operating System | Android 14, FuntouchOS 14 , |
Fingerprint Sensor | In display Fingerprint sensor |
Technical | |
Chipset | Mediatek Dimensity 9300 (4 nm) |
RAM & Storage | 16 gb with 512 gb Storage |
Connectivity | 4G ,5G , VoLTE. |
Battery Capacity | 5400 mAh |
Display | |
Size | 6.78 inches, 111.0 cm2 (~89.8% screen-to-body ratio) |
Type | LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz |
Resolution | 1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio (~453 ppi density) |
Brightness | 3000 nits (peak) |
Refresh rate | 120 Hz |
Camera | |
Rear Camera | 50 MP (wide)+ 50 MP (periscope telephoto) + 50 MP (ultrawide) Triple Rear Camera with Ziezz T* coating |
Front Camera | 32 MP, f/2.0, 20mm (ultrawide) |
Video Recording | 1080p@30/60fps |
Vivo X100 Pro Display:
वैसे अगर Vivo x100 pro की डिस्प्ले की बात करें तो आपको 6 78 inches का LTPO AMOLED Dual Curved with 120 Hz refresh rate वाला डिस्प्ले मिलता है ,जिसमे आप चाहे मूवी देखे , गेम खेले या फिर ऐसे ही normal use करें आपका experience बहोत ही अच्छा रहेगा। और साथ ही इस Vivo x100 pro में आपको 3000 nits की peak brightness मिलती है जिसकी वजह से आप दिन में Outdoor gaming या Movies का पूरा आनंद ले पाएंगे।
Vivo X100 Pro Price:
vareint | Price |
16 GB RAM & 512 GB Storage | ₹ 89,999/- |
इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे
Author Profile