Mahindra XUV 400 EL pro EV :फीचर्स जानकार रह जाएंगे दांग

Mahindra XUV 400 EL Pro जो की महिंद्रा कंपनी की एक नई launch EV SUV है ,जो की पैट्रॉल से नहीं बल्कि Electricity से चलेगी, वैसे देखा जाए तो आज कल EV को भारत में ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है सभी car manufacturing कंपनी अपनी अपनी EV कार्स launch कर रही है, Mahindra कंपनी की बात करें तो वह हमेशा इंडियन मार्किट में एक तगड़े Competitor रहे है,महिंद्रा company अपने दमदार गाड़ीयो के लिए मशहूर है और अपनी गाड़ियों में कुछ नया नया अपडेट लेट ही रहते है और इस बार भी mahindra अपनी नयी launch होने वाली गाड़ी Mahindra XUV 400 Pro में ऐसे ही कुछ अनोखे फीचर्स दिए है तो चलिए जानते है क्या है वो फीचर्स।

Mahindra XUV 400 EL Pro Looks and Design:

Mahindra XUV 400 EL Pro की over all look की बात करें तो ये बढ़िया proper SUV लुक देता है,क्योकि इस बार Mahindra XUV 400 EL Pro की साइज की बात करें तो ये गाड़ी 4 meter से बड़ी है तो आपको एक प्रॉपर SUV लुक देती है यह कार। बहार के look की बात करें तो आपको आगे की तरफ blank top grill मिलता है और copper accent मिलता है और एक नया Dual tone copper look भी मिलता है और ऊपर की तरफ shark fink एंटेना मिलता है जो इस कार को एक bold लुक प्रदान करता है। चलिए अब अंडर के लुक की तरफ देख लेते है की इस बार महिंद्रा ने क्या नया किया है।

Mahindra XUV 400 EL Pro interrior design and features:

Mahindra XUV 400 EL Pro एक updated version है पुराने वाली EV कार का लेकिन इस बार पिछली बार की जो भी कमिया थी फीचर्स को लेकर वो पूरी करदी है , इसमें आपको एक नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो की same Scorpio n गाड़ी के जैसा है और ये वाला स्टीयरिंग बहोत अच्छा लग रहा है पुराने वाली XUV 400 से , plus स्टीयरिंग पर महिंद्रा कंपनी का नया वाला लोगो भी दिया गया है,इसी के साथ technology में काफी ज्यादा updates किये है।

जैसे नया digital instrument cluster जो की बहोत ही बढ़िया हे काफी configurable है आपको काफी ज्यादा information milta इस में,आप इसमें navigation भी use कर सकते हो और आपको tyre प्रेशर monitoring भी मिलता है तो अब कही भी लॉन्ग ड्राइव जाना हो तो बहार कोई मैकेनिक के पास जाकर चेक करवाने की जरुरत नहीं है आप अपनी गाड़ी में ही चेक कर सकते हो।

और एक और change की बात करू तो इसमें नया dashboard मिलता है ,जिसमे आपको 10.2 का बड़ा display मिलता है और साथ ही आपको shortcuts बटन भी दिए गए है बिलकुल प्रॉपर फिजिकल कण्ट्रोल है पिछली वाली गाड़ी से तो काफी बेहतर है इस बार की Mahindra XUV 400 EL Pro में। अब सेंट्रल कंसोल के बारे में बात करें तो यहाँ पर बटन्स का layout काफी बढ़िया है ड्यूल जन climate control आपको मिलता है जो आपको एक प्रीमियम फील देता है।

अगर फीचर्स की बात करें तो wireless charging मिलता है ,climate control मिलता है , ड्राइव मोड्स मिलता है ,और इसी के साथ वायरलेस स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी भी मिलती है , और ऑडियो सिस्टम जो की एक गाड़ी और आज कल के युवाओ की जरुरत होती है वह भी मिलता है और एक स्टैंडर्ड Sunroof भी मिलता है।

अब अगर seats की बात करें तो आगे की तरफ रेगुलर सीट मिलती है, लेकिन आप को मेने बताया की इस बार की Mahindra XUV 400 EL Pro की साइज 4 meter से ज्यादा है तो इसके चलते आपको पीछे वाली सीट्स में काफी ज्यादा जगह मिलती है जिससे आप तीन लोग आराम से बेथ सकते हो और लम्बी जर्नी भी आप आराम से कर सकते हो। और इसी के साथ आपको तीनो pessangers के लिए head rest भी मिलता है। और इस बार की Mahindra XUV 400 EL Pro में rear AC vants भी डाला है जिसकी सच में जरुरत थी ,और अगर हम बात करें तो वह भी काफी अच्छा है तो इस बार महिंद्रा ने हमें एक फुल पैकेज दिया है।

Mahindra XUV 400 EL Pro Battery and Range:

इस बा की Mahindra XUV 400 Pro में आपको बैटरी पैक के 2 options मिलते है इसमें आप लोअर बैटरी पैक विथ हायर ट्रिम लेवल ले सकते हो।लेकिन,अगर देखा जाए तो सभी लोग ये recommend करते है की आप हमेशा बड़ा बैटरी पैक लो आपको जरुरत हो या ना हो क्यूंकि बड़े बैटरी पैक में आपको रेंज ज्यादा मिलती है तो वह एक जरुरी फीचर होता है एक EV कार ओनर के लिए।

इस Mahindra XUV 400 EL Pro गाड़ी में आपको 10 BHP motor मिलती है साथ ही 3.4 की बैटरी पैक मिलता है , अब अगर रेंज की बात करें तो आपको 350 Km से 456 Km का रेंज आपको मिल जाएगी और यह आपकी ड्राइविंग स्किल पर भी निर्भर करता है की आप किस तरह से कार ड्राइव करते हो।

Battery Range
34.5 kWh375 km
39.4 kWh456 km

Mahindra XUV 400 EL Pro Price :

Varient Price
EC pro 34.5 kWh ₹ 15.49 lakh
EL pro 34.5 kWh₹ 16.74 lakh
EL pro 39.4 kWh₹ 17.49 lakh

इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे

Author Profile