One Plus 12:Lauch date,price,फीचर्स सब कुछ जानेंगे आज

One plus 12 :तो आज हम इस ब्लॉग में नए आने वाले धमाकेदार फ़ोन One plus12 के बारे में सब कुछ जानेंगे जैसे फ़ोन की Price , launch date और नए फीचर्स जो की बहोत ही बेहतरीन है। तोह चलिए फ़ोन की designe से सुरु करते है।

One Plus 12 design :

One plus12 की design की बात करें तो दोनों साइड से curved है जो की फ़ोन को एक premium लुक प्रदान करता है। और ऊपर की तरफ से plain डिज़ाइन है। Right side में power lock /unlock बटन और volume rocker दिया गया है जिससे आप आवाज तेज या कम कर सकते है। अब अगर phone Top side की बात करें तो एक secondary microphone और IR blaster और एक स्पीकर ग्रिल भी दिए गया है।

One plus12 phone लेफ्ट साइड की Left Side की देखे तो वहा पर अलर्ट स्लाइडर दिया गया है जो की बहोत ही काम की चीज़ है जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन को Silent ,Ring कर सकते हो आपको फ़ोन को unlock करने की भी जरुरत नहीं है, इसी तरह के फीचर आपको iphons में देखने मिलेंगे।

phone में निचे की तरफ की design की बात करें तो एक Sim tray ,Primary michrophone ,speaker grill ,और USB -C port फ़ोन को चार्जिंग करने के लिए। चार्जिंग की बात करें तो One plus12 में आपको 100 wt का super fast चार्जिंग सपोर्ट मिलता है साथ ही आपको 50 wt का wireless charging और 10 wt का reverse wireless चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और बैटरी की कैपेसिटी 5400 mAh है। जो की एक प्रीमियम फ़ोन से भी 10 % तक ज्यादा कैपेसिटी है।

One Plus 12 Display:

One Plus12 में आपको 6.82 inches की LTPO Amoled curved display मिलता है जो की 4500 nits की peak brightness के साथ आता है जिससे आप कितनी भी धुप में इस फ़ोन को इस्तेमाल करें आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। और ये display 1B colours , Dolby Vision , HDR 10 + support ,और gorilla victus 2 के protection के साथ आता है तो मजबूती के मामले में भी बढ़िया है।

One Plus 12 specification:

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid 14, OxygenOS 14 (International),
Fingerprint SensorIn display Fingerprint sensor
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
RAM & Storage12 gb with 256 storage & 16 gb with 512
Connectivity4G ,5G , VoLTE.
Battery Capacity5400 mAh
Display
Size 6.82 inches
TypeLTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+
Resolution 1440 x 3168 pixels (~510 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass Victus 2
Brightness 600 nits (typ), 1600 nits (HBM), 4500 nits (peak)
Refresh rate 120 Hz
Camera
Rear Camera50 MP (wide)+ 64 MP (periscope telephoto) + 48 MP (ultrawide) Triple Rear Camera with OIS
Front Camera32 MP, f/2.4, 21mm (wide), 1/2.74″, 0.8µm
Video Recording 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS, Dolby Vision

One Plus 12 Colors:

One plus12 के इतने सारे exiting फीचर के बाद अगर colors की बात करें तो इस फ़ोन में आपको indian वेरिएंट में Flowy Emerald and Silky Black कलर्स देखने को मिलेंगे।

One Plus 12 Launch date and Price :

One Plus12 phone की launch date की बात करें तो 23 -january -2024 है और इस फ़ोन की प्राइस की बात करें तो इसमें अलग अलग वेरिएंट है जिसकी प्राइस आपको निचे दी गई है।

Varient Expected Price
12 gb with 256 gb storage ₹ 64,999/-
16 gb with 512 gb storage ₹ 69,999/-

Youtube video :

इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे

Author Profile