Hyundai Creta facelift 2024: कंपनी की सबसे ज्यादा बिकनेवाली SUV

वैसे तो हम सब Hyundai कंपनी के बारे में जानते है की वह एक मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी हे! Hyundai कंपनीने बहोत अलग अलग तरह की cars india में लॉन्च की है और हर साल उन कार्स में नए नए फीचर्स Updates लती रहती हे उसी तरह इस साल Hyundai कंपनी अपनी Most Selling SUV Creta Facelift 2024 ले कर आ रही है! तो आइये जानते है वो नए फीचर्स क्या क्या है और इस Creta Facelift 2024 की launch date और Price सब कुछ।

इस साल Creta Facelift 2024 में कुछ बहोत अच्छे फीचर्स जैसे Ultimate Safety ,Traction control modes, Ultimate Connectivity,Spatial artistry,Ultimate sound ,Choice of transmission (MT, AT, DCT & IVT),Choice of engine (1.5l PL, 1.5l DSL, 1.5l Turbo PL) और भी बहोत कुछ है! चलिए तो सरे features के बारे में एक एक करके जानते है!

Hyundai Creta Facelift 2024 Features & Design

FeatureDetails
Launch Date16 January, 2024.
Price Range Rs 11 lakh to Rs 17.24 lakh
Variants Available E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX(O)
Exterior Highlights Redesigned front and rear profile, Full-width DRL, Split LED headlamps, Gloss-black front grille |
Interior HighlightsTwin 10.25-inch screens, Dual-zone climate control, Panoramic sunroof, Ventilated seats
Safety Features Six airbags, 360-degree camera, Electronic stability control, Level-2 ADAS feature
Colors Abyss black,Ranger Khaki,Fiery red,Titan Grey,Atlas white with Abyss black,Atlas white

1.Ultimate Saftey

Creta facelift saftey guide
create facelift 2024 air bags

वैसे तो अब सभी Companies सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है। क्योंकि आज कल Car Accident कुछ ज्यादा मात्रा में होने लगे है।इसी को देखकर Hyundai company ने भी अपनी आनेवाली The all New Hyundai creta facelift 2024 में सेफ्टी फीचर्स बढ़ाये है। जिसमे छह एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC),, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं जो चारों ओर का दृश्य प्रदान करती हैं। कार। विशेष रूप से, Model Level 2 ADAS (advanced driver assistance system) से लैस है जिसमें 19 विशेषताएं हैं। हुंडई का यह भी कहना है कि बॉडी शेल के बेहतर ऊर्जा अवशोषण के लिए संरचनात्मक कठोरता में सुधार किया गया है,

2.Traction control modes (snow, mud, sand)

नयी आनेवाली Hyundai creta facelift 2024 विभिन्न ड्राइविंग प्राथमिकताओं और स्थितियों को पूरा करने के लिए कई ड्राइविंग मोड के साथ आती है। उपलब्ध तीन ड्राइविंग मोड इको(Eco), नॉर्मल(Normal) और स्पोर्ट(Sport) हैं, जो ड्राइवरों को वह मोड चुनने की अनुमति देते हैं जो उनकी ड्राइविंग शैली के लिए सबसे उपयुक्त है। इसके अलावा, मिडसाइज़ एसयूवी का अपडेटेड संस्करण तीन ट्रैक्शन मोड पेश करता है, अर्थात् स्नो(Snow), मड(Mud) और सैंड(Sand)। ये ट्रैक्शन मोड एसयूवी की अनुकूलनशीलता को बढ़ाते हैं

3.Interior

हर गाड़ी में बहार के लुक के साथ साथ अंदर से भी लुक केसा है या किस तरह का कम्फर्ट है यह सब देखा जाता है इसी लिए इस बार हुंडई कंपनी ने The all new Hyundai creta facelift 2024 के इंटीरियर में काफी कुछ ऐड किया है जैसे Multi purpose dashboard storage ,Large boot space , Power driver seat – 8 way, Front console armrest with storage , Stylish horizontal air conditioning vents ,60:40 Split rear seat ,Child seat anchor (ISOFIX),Rear AC vents , Cooled glove box , और भी बोहोत कुछ है।

4.Exterrior

Interior Design के बारे में दो जान लिया चलिए अब एक्सटेरियर या नई की (बहार) की लुक के बारे में जानते हे की इस बार की नई आने वाली Hyundai creta facelift 2024 में क्या नया है। तो front (आगे) की तरफ की बात करें तो इस बार Grill का size बड़ा दिया है पिछली बार से और वो भी डार्क मैट फिनिश के साथ है। और एक camera भी दिया गया है grill में हुंडई के logo के niche की सिज़दे पर।

अब lights की बात करें तो Etended day time running white LED दी गयी है। जिसकी वजह से कार के लुक में काफी बढ़िया उठाव आ रहा है। इसी के साथ दोनों तरफ down side में Head (White LED ) lamp दिए गए है। इस बार की Hyundai creta facelift 2024 में Fogg lamp नहीं दिए गए है। और अगर bumper की बात करें तो इस बार Hyundai creta facelift 2024 में bumper थोड़ी सी बहार की तरफ निकला हुवा है जो के एक अच्छा लुक प्रदान कर रहा है।

साइड के लुक की बात करें तो कुछ ज्यादा चेंज नहीं है पिछली वाली Hyundai creta facelift से , ऊपर की तरफ रूफ रेल्स दिए गए है और साइड मिरर में 360 कैमरा दिया गया है।

चलिए अब rear side (पिछली साइड) के बारेमे जानते है। तो rear side में connected tail lamps है जो की एक बढ़िया लुक दे रहा है इस बार की Hyundai creta facelift 2024 बाकी चीज़े तक़रीबन पहले जैसी ही है। Rear bumper भी front की तरह थोड़ा बहार की तरफ से है इस बार। Boot Space (डिक्की ) की बात करें तो 433 ltr की जगह है जिसमे आप आसानी से 1 Large size Suitcase , 1 Medium Size Suitcase ,1 Small Size Suitcase रख सकते है। वही पैर एक SUB buffer भी दिया गया है। तो बस इतना ही था exterior design में अब चलिए थोड़ा Performance की बात कर लेते है।

5.Performance

गाड़ी के फीचर, इंटीरियर, प्राइस सब देखने के बाद यह भी देखना बहोत जरुरी हे की गाड़ी का परफॉरमेंस केसा है Hyundai creta facelift 2024 की परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें अलग अलग तरह के इंजन आते है जैसे 1.5l Patrol Turbo [7DCT], 1.5l Diesel [6MT and 6AT],1.5l Patrol [6MT and IVT], सरे इंजिन्स के अपने अपने अलग परदफोर्मन्स है

Engine Max. PowerMax. Torque
1.5l Patrol Turbo [7DCT]117.5 kW (160ps) @ 5500 r/min253 Nm (25.8kgm)@ 1500-3500 r/min
1.5l Diesel [6MT and 6AT] 85 kW (116ps) @ 4000 r/min250 Nm (25.5kgm)@ 1500-2750 r/min
1.5l Patrol [6MT and IVT]84.4 kW (115ps) @ 6300 r/min143.8 Nm (14.7kgm)@ 4500 r/min

ऊपर दिए गए टेबल के अनुसार हमें अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन इस Hyundai Creta facelift 2024 में मिलता है तो यह भी एक अच्छा फीचर है।

Youtube Video for hyundai Creta Faelift 2024

और दूसरी Automobile लांच की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Author Profile