Asus Rog 8 Pro: दुनिया का सबसे तेज़ Gaming Smart Phone

आज के दौर में हम जानते है की Competition कितनी बढ़ चुकी है रोज़ाना नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है इसी तरह Mobile phone World में भी एक race सी लग गयी है। सभी मोबाइल फ़ोन्स कंपनी कुछ नया अपनी तरफ से ला रही है ताकि मार्किट में compete कर सके। कोई company कैमरा बेहतर से बेहतर ला रही है तो कोई performance में नई Features ला रही है। इसी तरह आज हम जिस मोबाइल फ़ोन के बारे में जानने वाले है वो अपनी Gaming Features के लिए मसहूए रहे। जी हां दोस्तों में बात कर रहा हु नई Launch हुवी मोबाइल ASUS ROG 8 Pro फ़ोन के बारे में जो की Claim करते है World Fastest gaming Smart phone.

आज हम ASUS ROG 8 Pro फ़ोन के बारे में सब कुछ जानेंगे जैसे Specification, Camera,,Display,Price , Launch date , Features , Processor ,और भी बोहोत कुछ।

Asus ROG 8 pro phone Specification

ASUS ROG 8 Pro फ़ोन Android v14 के साथ आनेवाला है जिसमे आपको सबसे latest और Fastest Processor Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा, जो दुनिया का सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर है। अब अब ये ASUS ROG 8 Pro फ़ोन को दुनिया का सबसे तेज gaming Smart phone कह रहे है तो इस प्रोसेसर का उसे करना लाजमी है। इस फ़ोन के अगर inside box क्या क्या मिलता है। तो इसमें आपको 1 phone , 1 case (cover),1 SIM ejector tool ,1 Carriyng pouch ,1 latest aero active cooler ,1 Charger (65 wt),1 USB -C Cable इतनी चीज़े आपको inside the box मिलेंगी।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn display Fingerprint sensor
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
RAM & Storage24 gb with 1 Tb storage
Connectivity4G ,5G , VoLTE.
Battery Capacity5500 mAh
Display
Size 6.78 inches
TypeLTPO AMOLED, 1B colors, 165Hz, HDR10
Resolution 1080 x 2400 pixels
Protection Corning Gorilla Glass Victus 2
Brightness1600 nits (HBM), 2500 nits (peak)
Refresh rate 165 Hz
Camera
Rear Camera50 MP + 32 MP + 13 MP Triple Rear Camera with OIS
Front Camera32 MP
SensorSony IMX890
Video Recording 8K @ 24 fps UHD Video Recording

Asus ROG 8 pro phone Display

Asus rog8 pro display image

ASUS ROG 8 Pro फ़ोन में 6.7 inch का LTPO AMOLED वाला डिस्प्ले मिलता है. with HDR 10 Support। जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels का है। और 165Hz का रेफ्रेश रेट मिलता है। इसी के साथ अगर peak brightness की बात करे तो आपको 1600nits (HBM.), 2500nits (Peak) brightness मिलता है. जिससे की definatly आपको दिन के उजाले में इस होने को use करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली कीतिनि भी धुप हो आप आसानी से गेमिंग भी कर सकते है।

Asus ROG 8 pro phone Camera

अब आज के टाइम में अगर हम बात करे तो ज्यादातर लोग फ़ोन को अपने कैमरा फीचर कोस देखकर लेना पसंद करते है। ASUS ROG 8 Pro के कैमरा specification की बात करे तो इस फ़ोन में Rear (पीछे ) तीन केमेरे दिए गए है उनमेसे एक 50 MP , एक 32 MP ,और एक 13 MP Triple Rear Camera with OIS setup है,जो की Sony IMX890 sensor के साथ आते है। अब Front (आगे ) वे केमेरे की बात करे तो 32 MP का कैमरा दिया गया है। जिससे आप अच्छी selfies ले सकते है।

Asus ROG 8 pro phone RAM Storage

ASUS ROG 8 Pro फ़ोन में एक ही वेरिएंट कंपनी ने लांच किया है इसमें आपको 24 gb का तगड़ा RAM दिया गया है जिससे की आपको गेमिंग में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी आप कोई भी गम आसानी से full setting /high setting पैर खेल सकते है। इसी के साथ आपको गेमिंग के लिए
1 latest aero active cooler दिया जाता है जो की आपके फ़ोन को Cool रखेगा जब आप गेम खेल रहे होंगे तब और इस कूलर में ट्रिगर भी दिए गए है जिससे आपको गेम खेल ने का अलग ही एक्सपीरियंस होने वाला है। और अगर Storage की बात करे तो इसमें आपको १ तब तक का बड़ा स्टोरेज मिलता है तो अब मेमोरी फुल होने का खतरा भी नहीं होगा आपको।

Asus ROG 8 pro phone Battery

ASUS ROG 8 Pro में आपको ५५०० माह की बड़ोई बैटरी मिलती है जो की एक लम्बा बैकअप देगी आपको इसी के साथ आपको बॉक्स के अंडर एक 65 watt का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है ताकि अगर चार्जिंग ख़तम भी हो जाए तो आप जल्दी से चार्ज कर सकते है। और आपको फ़ोन की साइड वाली जगह पैर एक Extra charging port भी दिया गया है इस ASUS ROG 8 Pro फ़ोन में ताकि आप चार्जिंग करते करते भी गेम खेल ने का आनंद ले सकते है। इसी के साथ एक और नई फीचर जिसकी बहोत जरूर थी वह भी दिया गस्या है जी हां में Wireless Charging की बात कर रहा हु इस फ़ोन आपको 15W Wireless Charging सपोर्ट मिलेगा अब आप ही बताईये इससे ज्यादा एक गेमिंग फ़ोन में क्या ही चाहिए होगा।

Asus ROG 8 pro phone Launch Date and Price in india

चलिए अब हमने फीचर्स वगैरह तो देख लिए अब थोड़ी Price और Launch Date की तरफ भी नजर कर लेते है तो इस ASUS ROG 8 Pro Launch Date 9th January 2024 है। और Price इस 24 Gb & 256 Gb varient की ₹ 1,19,999 INR है

Youtube video is here

Read more about new Technology updates

Author Profile