बेस्ट वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स ( Best Website Development Course)
तो दोस्तों आज कल के इस दौर में हम सभी जानते है की एक website की जरुरत कितनी रहती है किसी भी बिज़नेस के लिए आज सायद कोई भी ऐसा बिज़नेस नहीं होः जो की ऑनलाइन न हो या उसकी onlin presence न हो और सभी लोगो के बिच ये awareness आ चुकी है की अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेजाना कितना जरुरी हो गया है। ईसिस लिए सभी लोग आजकल अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनवा रहे है तो हमें ये [अत चला की वेबसाइट डेवलपमेंट को सीखना आज के दौर में कितना जरुरी है।
तो आज के इस ब्लॉग में में आपको पूरी जानकारी दूंगा की वेबसाइट डेवेलपमेंट कैसे होती है और कितनी तरह से होती है कितनी प्रोगरामिंग लैंग्वेज है और एक वेबसाइट को डेवेलोप करने के लिए कितनी प्रोगरामिंग लैंग्वेज या कोनसे टूल की जरुरत पड़ती है सब कुछ और हां में आपको इस ब्लॉग में एक Best Website Development Course के बारेमे भी बताऊंगा जिसे आप सिख कर जल्दी जल्दी पैसा कामना सुरु कर सकते है।
वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स के बारेमे
तो दोस्तों वैसे में आपको बता चालू की website development में कुल 2 part होते है एक website Designing और एक Website Coding part, ऐसे 2 पार्ट से मिलके बनती है एक वेबसाइट। तो दोसत और भी डिटेल में बात करें तो इसमें कई तरह की programing language का इस्तेमाल हो ता है वेबसाइट को तैयार करने में जैसे JAVA ,PAYTHON , C ,C++ ,JavaScript ,Swift ,Kotlin ,julia और भी काफी साडी programing language है।
और ऐसे में हम लोग काफी confuse हो जाते है की कोनसी programing language को सीखा जाए ताकि हम उसमे अपना करियर बना सके और कुछ पैसा कमा सके।और इसी के साथ साथ क्या हमें website Design और Coding दोनों को सीखना पड़ेगा ? और क्या कोई ऐसा टूल है या फिर कोई तरीका जिससे की हम सिर्फ एक ही पार्ट को सीखे और दोनों काम हो जाये ? तो दोस्तों आज में इस blog में आपकी ये समस्या का समाधान दूंगा पूरा ब्लॉग पढियेगा।
Top Website Development Course 2024
तो दोस्तों जैसा की मेने बतलाया की बहोत सारी programing language होती है जिसे आप सिख कर अपना करियर बना सकते हो। लेकिन ये सारी जो भी programing language है वो सारी जगहों पर इस्तेमाल नहीं की जाती क्यूंकि सबके अपने अपने epertise और popularity होती है तो हमें जो है ऐसा कोई प्लेटफार्म या programing language सीखनी चाहिए जिससे की हम आसानी से website Development कर सके और जो की काफी famous भी हो जिससे की हमें काम मिल सके।
और वैसे ही वेबसाइट डेवेलपर भी की 2 तरह के होते है एक frontend develper जो की वेबसाइट के फ्रंट पार्ट यानि की वेबसाइट डिज़ाइन करते है , और एक Backend developer जो की उस डिज़ाइन के बैक साइड पर कोडन करते है जिससे की यूजर कोई भी इनपुट दे वेबसाइट पर आ कर तो वो इनपुट को लेका के पूरा फंक्शन हो सके और यूजर को जप भी चाहिए वो मिल सके।
तो दोस्तों ऐसे ही कुछ Tool होते है जिसे हम CMS (Content Management System) कहते है जिसमे की आप एक पूरी वेबसाइट बड़ी ही आसानी से बना सकते हो और इसके लिए आपको इतना कोई एक्सपर्ट भी होने की जरुरत नहीं है। तो ऐसे ही CMS जैसे WordPress ,Drupal ,joomla , और भी कई सारे है। जिसे की आप सिख कर एक अच्छे वेबसाइट डेवेलपर बन सकते है।
जिस्मसे WordPress एक बहोत ही famous CMS है और इतना ही आसान भी आप wordpress में कोई भी वेबसाइट बना सकते है चाहे फिर वो कितनी भी बड़ी वेबसाइट हो और उसमे कितने ही feature क्यों न हो और है दोस्तों इसकी सबसे ख़ास बात तो ये है की आप इसे free में इस्तेमाल करके इस पर वेबसाइट बना सकते है। तप दोस्तों में आपको जरूर ये recommand करना चाहूंगा की अगर आप आप को भी अपना करियर एक वेबसाइट डेवलपर की तरह सुरु करना चाहते है तो WordPress से बेहतर और आसान कोई भी प्लेटफार्म नहीं है जिससे की आप आसानी से सिख सकते हो और अपना बिज़नेस /करियर अस ा वेबसाइट डेवेलपर सुरु कर सकते हो।
तो अगर आपको भी Wordpess सीखना है वो भी बिलकुल काम पैसो में तो आप इस लिंक WordPress Beginner Course पर या फिर ऊपर दिए गए इमेज क्लिक करके वर्डप्रेस का पूरा कोर्स परचै कर सकते हो वो भी सिर्फ 199/- रूपये से और सिर्फ 14 दिनों के अंदर आप एक वेबसाइट डेवेलपर बन सकते हो तो दोस्तों देर किस बात की आप अभी जाकर इस कोर्स को ख़रीदे और अपना करियर बनाये।तो चलिए जानते है की इस कोर्स को खरीद ने के बाद आपको किन किन चीज़ो की जरुरत रहेगी पूरा वेबसाइट डेवलपर बनने के लिए।
WordPress Website Development Course के लिए जरुरी चीज़े
तो दोस्तों जैसा की में जनता हु की आपने ऊपर दिए गए इमेज से जाकर के कोर्स को परचेस कर लिया होगा। अब आगे देखते है की किन किन चीज़ो की जरुरत रहेगी आपको जिससे की आप एक पुरे वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपर बन सके और अच्छी अच्छी वेबसाइट बना सके और उससे पैसे कमा सके।
तो आपको ये कोर्स परचेस करने के बाद सबसे मैं चीज़ एक लैपटॉप या कंप्यूटर चाहिए होगा की जिसमे आप वर्डप्रेस और लोकल होस्ट सर्वर इनस्टॉल कर सके। और इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए होगा जिससे की आप ये कोर्स ऑनलाइन देख सके लेकिन आपको इसके लिए अपने घर पर Wifi कनेक्शन लगवाए की कोई भी जरुरत नहीं है आप ये पूरा कोर्स अपने फ़ोन के इंटरनेट से भी देख कर सीख सकते हो।
और उसके बाद आपको चाहिए होगा एक LOCALHOST server क्यूंकि वेबसाइट को रन करने के लिए हमें होस्टिंग सर्वर की जरुरत रहती है। वैसे तो होस्टिंग प्रीमियम ही होती है लेकिन जब आप वेबसाइट डेवलपमेंट सीख रहे हो तब आप free वाला होस्टिंग सर्वर इस्तेमाल कर सकते है और सभी लोग ऐसा ही करते है। तो इसके लिए आपको लोकल सर्वर जैसे XAMPP server , WampServer etc…,इसमें भी XAMPP सर्वर है वो काफी फेमस है तो आप वो उसे कर सकते है। और अब इन सर्वर को कैसे इनस्टॉल करना है और कैसे इस्तेमाल करना है वो सब आकपो उस Website Development Course में देखने को मिल जाएगा। तो दोस्तों अभी तक आपने उस कोर्स को नहीं ख़रीदा है तो खरीद लीजिये और अपना करियर बनाये एक वेबसाइट डेवलपर के रूप में।