Nothing Phone 2a :सबसे सस्ता 5g फ़ोन लॉन्च हो चूका है इंडिया में जाने क्या है price,और features सबकुछ

Nothing phone 2a price and specification

Nothing Phone 2a :तो दोस्तों नथिंग कंपनी के बारे में हम सब लोग वाक़िफ़ है की यह एक नयो कंपनी है लेकिन इस कंपनी ने आते ही मोबाइल फ़ोन के मार्किट में धूम मचा दिया हे ये कंपनी हर महीने फ़ोन्स लांच नहीं करती बाकी कम्पनीज की तरह लेकिन ये जब भी कोई फ़ोन लांच करती है तो धमाकेदार और सबसे हटके और सबसे पॉवरफुल होता है। फिर चाहे आप उसके डिज़ाइन की बात करो या फिर उसके फीचर्स की या फिर उसके कैमरा की हर चीज़ में nothing कंपनी के लाजवाब होते है। तो इसी तरह एक और फ़ोन को लेकर आगई है nothing कंपनी इस बार जिसका नाम हे Nothing Phone 2a तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Nothing Phone 2a :

Nothing phone 2a price and specification

तो दोस्तों वैसे अगर देखा जाए तो नथिंग कंपनी इससे पहले अपना एक फ़ोन Nothing phone 2 लांच किया था जो की काफी शानदार और successfull रहा Nothing कंपनी के लिए। और उस फ़ोन के लॉच के बाद सब लोग Nothing phone 3 के लॉन्च की राह देख रहे थे लेकिन Nothing कंपनी ने इस Nothing Phone 2a को लांच करके जैसे सबको सरप्राइज ही करदिया।और दोस्तों कही न कही ये माना जारहा है की Nothing ने ये एक budget freindly या फिर काम कीमत वाले फ़ोन को मार्किट में लेन के लिए किया क्यूंकि सारे ही लोग एक महंगा फ़ोन जो Nothing कंपनी के पहले 2 फ़ोन रहे है वो सब लोग नहीं ले सकते है लोग हमेशा एक कम कीमत वाला अच्छा फ़ोन तलाश करते है। तो इसी लिए कंपनी ने ये फ़ोन लॉच किया ।

और दोस्तों सच में इस Nothing Phone 2a ने आते ही जैसे पुरे मार्किट के मिड रेंज फोन में सबसे पावरफुल फोन होने का ख़िताब हासिल करलिया है क्यूंकि इस फोन में आप देखे तो आपको सब कुछ मिलेगा जैसे एक बढ़िया Full hd plus display ,प्रीमियम डिज़ाइन , एक प्रीमियम cameras , नथिंग का स्पेशल ग्लिम्प्स सिस्टम जो की किसी फोन में नहीं है ,सब कुछ। तो चलिए देखते है की ऐसे क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है इस Nothing Phone 2a में और क्या इसकी कीमत सब कुछ।

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन:

Nothing phone 2a price and specification

तो दोस्तों Nothing Phone 2a में आपको २ केमरो का सेट उप पीछे की और मिलेगा जिसमे आपको 50 मेगा पिक्सेल +50 मेगा पिक्सेल और आगे की तरफ एक 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है। और आपको 5000 mAh की एक बड़ी सी बैटरी मिलती है जो की 45 wt के चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और बाकि की स्पेसिफिकेशन आपको निचे टेबल में देखने को मिले गी।

TypeSpecs
OSNothing OS ver 2.5 , Android 14
DIsplay 6.7 inch FLexible AMOLED Panel, with Full HD+ Panel
Refresh Rate120 Hz
Brightness1300 nits Peak brightness
ProcetectionGorilla Glass 5
ProcessorMediatek dimensity 7200 pro (4 nm)
RAM8 gb and 12 gb RAM
Storage128 gb and 256 gb
Battery5000 mAh
Charging Type USB-C to C
Charging Support45 wt
Rear Camera 50mp (F18, 1/1.56″,OIS & EIS , AutoFocus) + 50mp (f 2.2, 1/2.76″ , 144 FOV)
Front Camera32 mp

तो दोस्तों आपने ऊपर के टेबल देख ही लिया होगा की कितने सारे अच्छे अच्छे और तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है इस Nothing Phone 2a में तो अब आखिर में चलिए दोस्तों इसकी कीमत क्या है वो देख लेते है।

Nothing Phone 2a Price :

तो दोस्तों Nothing Phone 2a :में आपको 3 वेरिएंट मिलते है जिसकी कीमत अलग अलग है। जैसे आपको एक वेरिएंट 8 gb RAM और 128 gb वाला बेस वेरिएंट मिलता है और बाकी इससे ऊपर के वेरिएंट मिलते है जिनकी प्राइस निचे दी गयी है।

Verient Price
8 gb RAM & 128 gb Storage ₹ 23,999/-
8 gb RAM & 256 gb Storage₹ 25,999/-
12 gb RAM & 256 gb Storage₹ 27,999/-

तो दोस्तों जैसा की आपने देखा इस Nothing Phone 2a की कीमत उसके सारे ही वेरिएंट के साथ। और अभी ये लॉन्च हुवा है मार्च 2024 में तो अभी ऑफर्स भी चल रही है इस फोन के ऊपर तो आपको और भी सस्ता मिल सकता है। आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। तो दोस्तों ऐसी ही अपडेट पाने केलिए हमारे इंस्टाग्राम चैनल को फॉलो करें।

इसी तरह Automobile ,Technology ,मनोरंजन की और जानकारिया सबसे पहले जानने के लिए निचे दिए गए Whatsapp channel और Telegram chanel button पर click करे निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके।

Author Profile